परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जवाहर राम के भतीजा अनुज राम ने प्रेम प्रसंग में विफल होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। और जहर खाने के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली परिजन उसे लेकर फरार हो गए। और पोस्टमार्टम ना कराने के लिए आनन फानन में उसके शव का दाह संस्कार देर शाम चोरी छुपे कर दिया। मामले में बताया जाता है कि हुसैनगंज प्रखंड के एक पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का सगा भतीजा तथा वकील राम का पुत्र अनुज राम को पड़ोस का एक युवती से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर तकरार हो गया और इसी दूरी को युवक बर्दाश्त नहीं कर सका। इसके बाद शनिवार की सुबह कीटनाशक दवा खा ली। कीटनाशक दवा के सेवन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते देख उसके परिजनों की होश उड़ गई तथा उसने परिजनों के साथ उसके चाचा कांग्रेस नेता ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर सूचना पाकर पहुंची नगर थाने में पदस्थापित महिला और निरीक्षक अफसा परवीन ने पीड़ित का बयान लेने की कोशिश की परंतु बेहोशी की हालत में रहने के कारण पीड़ित से उसका बयान नहीं ले सकी।
पुलिस से बचते रहे परिजन
सदर अस्पताल में इलाज को लेकर पहुंचे आशिक के परिजन इलाज के दौरान खाकी वर्दी देखकर सहम जा रहे थे। उनको डर सता रहा था कि ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी फर्द बयान न लें।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]