10 मई से दो केंद्रों पर 1845 परीक्षार्थी स्नातक तृतीय खंड की देंगे परीक्षा

0
raja sigh college siwan

जिले के 15 कॉलेजों के परीक्षार्थी इस्लामिया महाविद्यालय एवं राजा सिंह महाविद्यालय में देंगे स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा

वीसी का फरमान हर हाल में होगा कदाचार मुक्त परीक्षा

डीएम, एसपी एवं डीइओ को लिखा है पत्र

परवेज अख्तर/सिवान : स्नातक तृतीय खंड सत्र 2013-16 की परीक्षा 10 मई से होगी। इसके लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से लेकर महाविद्यालय एवं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षा मंडल की बैठक भी हो चुकी है एवं शुक्रवार को जहां-जहां केंद्र पड़े है वहां के केंद्राधीक्षकों के साथ कुलपति की बैठक हुई जिसमें हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का फरमान जारी किया है। कुलपति ने सिवान, गोपालगंज के महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिया है की एक से दो दिनों में डीएम एवं एसपी के साथ बैठक कर परीक्षा के बारे में पूरी चर्चा कर ले। साथ ही वीसी डॉ हरिकेश सिंह ने बताया कि स्वयं मैं डीएम, एसपी एवं डीइओ को पत्र लिख परीक्षा में मदद की मांग किया हूं ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल एवं कदाचार मुक्त माहौल में हो सके। बता दे कि जिला में 10 मई से 22 मई तक होने वाले स्नातक तृतीय खंड सत्र 2013-16 के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिला में बनाएं गए दो केंद्रों पर 15 महाविद्यालयों के 1845 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शहर के जेडए इस्लामिया पीजी महाविद्यालय एवं राजा सिंह महाविद्यालय में इस बार स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा लिए जाएंगे। बता दे कि इस्लामिया महाविद्यालय में 10 कालेजों के 1348 परीक्षार्थी एवं राजा सिंह महाविद्यालय में पांच कॉलेजों के 497 परीक्षार्थी 10 मई से परीक्षा देंगे। ज्ञात हो कि इस्लामिया महाविद्यालय में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर महाविद्यालय, दारोगा रॉय प्रसाद डिग्री कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, मजहरुल हक डिग्री कॉलेज, नारायण महाविद्यालय, राजा सिंह महाविद्यालय, राजमती रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज, आरबीजीआर कॉलेज, स्वामी शाहजानंद इवनिंग कॉलेज एवं विद्या भवन महिला कॉलेज का केंद्र है तथा राजा सिंह महाविद्यालय में देश रत्न राजेंद्र कॉलेज, एचआर कॉलेज, एमआरडीसीआर कॉलेज, आरपी कॉलेज एवं जेडए इस्लामिया कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वीसी ने बताया कि डीएम एवं एसपी से परीक्षा के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मांग किए है। बता दे कि स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा को छह ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। अलग -अलग दिन अलग-अलग विषय की परीक्षा होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali