परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव में लघु नहर की एक बीपीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेई व काम कर रहे मजदूरों की हथियारबंद अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम बंद हो गया। साथ ही पांच लाख रुपया तथा सौ बोरी सीमेंट रंगदारी की मांग की। घायल जेई थाना क्षेत्र के कजरासन निवासी शिवम कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर पांच नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिनमें संजय सिंह, विकाश सिंह, दिलीप सिंह, धीरज सिंह, अभिमन्यु सिंह को नामजद तथा चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। जेई ने आवेदन में कहा है कि सभी सभी लोग तीन दिन पूर्व मेरे साइड पर आए और मुझसे पांच लाख रुपये तथा एक सौ बोरी सिमेंट की मांग किए। जब बोला गया कि इसकी जानकारी मालिक को दी जाएगी तो उक्त लोगों द्वारा कहा गया कि रंगदारी नहीं मिलने तक काम नहीं होने दिया जाएगा। वे सभी सोमवार को हथियार के साथ आए और मुझे पिस्टल की बट से मारने लगे गले से सोने की चेन छीन ली। इसके साथ सभी मजदूर काम बंद कर साइड से चले गए। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई और कहा कि अगर इस नहर में काम किया तो गोली मार देंगे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जेई द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सक ने जेई को किया रेफर
बीपीसीएल कंट्रक्शन कंपनी में कार्यरत जेई कजरासन निवासी शिवम कुमार निखती कला गांव में लघु नहर की पीसीसी ढलाई के दौरान अपराधियों की पिटाई से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।