परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कोहरवलिया गांव के डीलर रामसकल नाथ तिवारी के घर में गुरुवार की रात्रि करीब दो दर्जन हथियार बंद डकैतों ने खुद को पुलिस व वरीय अधिकारी बताकर परिजनों को बंधक बना सात लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली।डकैती का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। पिटाई में एक महिला का हाथ टूट गया। महिलाओं की पिटाई देख घर की एक युवती छत से नीचे कूद गई और बाहर जाकर गांव में शोर मचाया। इसकी भनक लगने पर डकैत भागने लगे। उनका पीछा कर रहे ग्रामीणों पर डकैतों ने फायरिंग की। फायरिंग के दौरान छर्रा के बारूद से दो लोग घायल हो गए। इधर हो हल्ला सुनकर आए आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से कुछ घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम से डकैतों की गिरफ्तारी के लिए जांच की, लेकिन पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा। मामले में पुलिस ने पीड़ित के घर के सामने पिछले कुछ दिनों से रह रहे डेढ़ दर्जन नट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। सूचना पर पहुंचे एएसपी कांतेश मिश्रा ने भी मामले में जांच की और घायलों का हाल जाना। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब 9.45 बजे कोहरवलिया गांव के पूर्वी किनारे बसे जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामसकल नाथ तिवारी के घर करीब दो दर्जन डकैतों ने धावा बोल दिया। बरामदे में सोए गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाया और विभाग के अधिकारी और थाना के बड़ा अधिकार बता घर का मुख्य दरवाजा खोलवाया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…