परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी संजय नाथ तिवारी व संगीता तिवारी के पुत्र सोनल राज ने एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनकर परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। स्वजनाें की मानें तो सोनल को सेना में जाने की प्रेरणा परिवार से ही मिली है। इनके पिता संजय नाथ तिवारी भी भारतीय वायु सेना में मास्टर वारंट आफिसर के पद पर पदस्थापित हैं। जबकि चाचा संतोष कुमार पांडेय भारतीय वायु सेना में ही तकनीकी सेवा में हैं। बता दें कि सोनल का पासिंग आउट परेड आठ दिसंबर को बेंगलुरु में होना है। इसमें उनके माता- पिता को आमंत्रित किया गया है। डीएवी इंटर कालेज में एनसीसी पदाधिकारी के पद पर नियुक्त सोनल राज के चाचा ने बताया कि सोनल की पूरी शिक्षा सीबीएसई से हुई है और वो शुरू से ही मेधावी रहे हैं।
बताया कि फ्लाईंग आफिसर बनने से पूर्व उन्होंने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन (गुजरात सरकार का उपक्रम) में वरिष्ठ अभियंत्रण पदाधिकारी के रूप में दो साल तक कार्य किया। तत्पश्चात उनका सेलेक्शन गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल) में भी हुआ था, लेकिन सोनल का मन शुरू ही सेना में आफिसर बन देश सेवा करने का था। पूरी पारिवारिक पृष्ठभूमि भारतीय सेना से जुड़ी हुई है। ऐसे में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया। सोनल की सफलता पर बड़े पापा शंभू नाथ तिवारी, त्रिभुवन नाथ तिवारी, छोटी बहन सोनाली तिवारी, अनन्या तिवारी, चाची सीमा व अर्चना सहित नातेदार-रिश्तेदार व स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…