परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना के विश्वनिया गांव स्थित शिवालय घाट के समीप शनिवार की शाम झरही नदी से एक किशोर का शव का बरामद किया गया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। मृतक की पहचान विश्वनिया निवासी संतोष पंडित का पुत्र करन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करण कुमार राजकीय मध्य विद्यालय विश्वनिया में कक्षा आठ में पढ़ता था। विद्यालय से करीब साढ़े 10 बजे से अचानक गायब हो गया। जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिंता हुई। स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।
सरना पंचायत के पूर्व बीडीसी सह मानवाधिकार के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने शनिवार की शाम विश्वनिया गांव स्थित शिवालय घाट के समीप झरही नदी शव को उपलाता हुआ देखा और इसकी सूचना दरौली थाने की पुलिस एवं स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस नदी के समीप पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल पंचनामा तैयार किया, लेकिन स्वजन वहां पहुंचकर पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए शव को स्वजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि स्वजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने इन्कार कर दिया है। शव को मृतक के स्वजनों को सौंप दिया गया है। उसके बाद स्वजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। वहीं इस घटना के बाद स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…