परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित परियोजना से बनने वाली दरौली से गोपालपुर तक 2.9 किमी लंबाई की सड़क का काम चार वर्षों में पूरा नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. बता दें कि विभाग द्वारा अपने निर्धारित समय 25 सितंबर 17 को इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ तो कर दिया गया, परंतु कार्य प्रारंभ होने के कुछ ही दिनों बाद सड़क पर रोड़ा-गिट्टी बिछाकर उसी तरह से छोड़ दिया गया है. सड़क की लागत एक करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है.
बताया ये भी जा रहा है कि इस मार्ग के बन जाने से गोपालपुर से दरौली प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए दूरी लगभग आधी से भी कम हो जाएगी, जो अभी करीब 7 से 8 किमी है. मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग सीवान-02 के द्वारा बनाया जाना है. लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यह सड़क अब तक चार वर्षों में भी तैयार नहीं हो सकी है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस निर्माणाधीन सड़क पर बड़े-बड़े रोडा बिछाये जाने के कारण गोपालपुर गांव के लोगों को दरौली-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस निर्माण कार्य के संवेदक जीनियस कंट्रक्शन हैं. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य की अवधि 25 सितंबर 17 से 24 सितंबर 18 के बीच अंकित की गई है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…