परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ स्थित भीखाबांध में एक दुकानदार से मोबाइल पर संपर्क कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से इन्कार करने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक अक्टूबर की देर शाम उनके दुकान पर पहुंच फायरिंग की थी। इस मामले में लक्ष्मी ट्रेंडस दुकानदार प्रेमचंद गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात तीन बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञात हो कि बदमाशों ने भीखाबांध बाजार स्थित लक्ष्मी ट्रेंडस के दूकानदार प्रेम चंद गुप्ता से मोबाइल से काल कर पांच लाख रुपये रंगदारी में मांगी थी।
दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से इन्कार करने पर बदमाश एक अक्टूबर की देर शाम उसके दुकान पर पहुंच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। इस क्रम में वहां मौजूद रामचंद्रापुर निवासी भगवान पटेल के पुत्र गुरुदेव कुमार के पैर में गाेली लगी इससे वह घायल हो गया था। स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था तभी रविवार की दोपहर बदमाशों ने भीखाबांध भैया बहिनी निवासी स्वर्ण व्यवसायी अमित कुमार सोनी के भी मोबाइल पर काल कर पांच लाख की रंगदारी मांगी। इसकी सूचना पर आसपास के व्यवसायी एवं ग्रामीणों ने सिवान-मुख्य पथ को भैया बहिनी के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।