परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की सुबह में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के लेकर कलश यात्रा निकाली गई. इसके लिए जलालपुर कचहरी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से कुंवारी कन्याओं को जल भरने के लिए लोटकी दी गई. कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कतार बद्ध तरीके से लोटकी लेकर निकली जो जलालपुर कचहरी शिव मंदिर से प्रारंभ हो कर बथान टोला, कमला चौक, चांचौरा बाजार होते हुए नवादा शिवमंदिर के पोखरे के पास पूजन के उपरांत जलभराव कर जलालपुर मठिया, बाबूलाल सिंह के टोला, बंगरडीह, तिवारी टोला, कौशिक टोला होते हुए जलालपुर शिवमंदिर कचहरी परिसर में जल यात्रा संपन्न हुआ. उसके बाद यज्ञ मंडप में पूजन प्रारम्भ हुआ.
बता दे कि कलश यात्रा में ग्यारह सौ कुंवारी कन्याएं एवं महिलाओ ने भाग लिया. कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. सभी लोगों ने जय भोले, हर हर महादेव का नारा लगाए जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस दौरान दर्जनों हाथी, घोड़ा, ऊंट आगे आगे जा रहे थे. यह पांच दिवसीय यज्ञ 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई 2021 तक चलेगा. 15 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा. प्रत्येक दिन संध्या को रमेश सजल के द्वारा भक्ति में गीतों के माध्यम से लोगों को आनंदमय किया जाएगा. आयोजनकर्ता ग्रामीण सुरेंद्र प्रसाद, नवलाख सिंह उर्फ सिपाही जी, मनोज लाल, पंडित दिलीप तिवारी, अरुण सिंह, विद्या सिंह, केशव सिंह सवलिया सिंह, नागेंद्र सिंह, रमेश सिंह राकेश सिंह, सत्येंद्र यादव रहे. इसमें ग्रामीण युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…