परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के कटवार चंवर के एक एक निजी पोखरे में रविवार की सुबह में लाखों की मछलियां मरी हुई पाई गईं. जब पानी की सतह पर तैर रही मछलियों को देख मछली पालक के होश उड़ गए. इधर घटना होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मछली पालक ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने पोखरे में जहर डाल दिया है. जिससे पोखरे की मछलियां मर गई है. मत्स्यपालक महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी मठिया गांव निवासी रामायण साह का पुत्र अर्जुन साह ने बताया कि तकरीबन 8 लाख की मछलियां मर गई है.
वहीं पोखरे में एक साथ इतनी सारी मछलियों के मरने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है. पीड़ित अर्जुन साह का कहना है कि उन्होंने कटवार चवर के एक पोखरे की खुदाई के बाद मछली पालन शुरू किया था. उन्हें कई वर्षों तक मछली पालन से अच्छी खासी आमदनी होती रही. हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने पोखरे में मछली के जीरे डाले थे. मछलियां बड़ी हो गई थीं. ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने पोखरे में मछलियों को मारने की नीयत से जहर डाल दिया है. हालांकि मछलियों और पोखरे का पानी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. मछली के मर जाने से मत्स्य पालक को तकरीबन 8 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…