परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी के पति प्रदीप तिवारी की हत्या बदमाशों ने सात नवंबर महाराजगंज थाना क्षेत्र जगदीशपुर में गोली मारकर कर दी गई थी। मृतक के स्वजन को मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान के नेतृत्व में दो लाख रुपये का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में मुखिया संघ खड़ा है। मृतक के स्वजन को आश्वासन दिया गया कि उक्त परिवार के हर सुख दुःख में मजबूती से खड़ा रहते हुए दिवंगत प्रदीप तिवारी के न्याय का लड़ाई लड़ेगा।
संघ के सभी सदस्यसों एक-एक कड़ी से इतना बड़ा सहायता का चेन खड़ा किया, जो समाज में एक नया नजीर के रूप प्रस्तुत हुआ। जिला मुखिया संघ ने आह्वान एवं समाज के प्रबुद्ध साथी एवं जिला के सभी वरिष्ठ नेतागण से भी अनुरोध किया कि आप सभी आगे बढ़कर एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। मुखिया संघ ने विशेष कर त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद के सदस्य विनोद जायसवाल से आर्थिक सहयोग करते हुए उनके न्याय के लिए आगे आने का आह्वान किया। राशि का चेक दिवंगत प्रदीप तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को दिया गया। इस मौके पर निरंजन सिंह, बबलू तिवारी मिथलेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, मंसूर आलम, सरफुद्दीन अंसारी, प्रखंड प्रमुख विनय सिंह, ब्लू सिंह, बंटी सिंह आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…