परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव में बुधवार की शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान उधार सामान नहीं देने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा एक की स्थिति गंभीर बताकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि शेरही गांव में बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था।
इसी दौरान शेरही निवासी दिनेश राम चाट समोसा की दुकान लगाया था। उसके दुकान पर आकर गांव के ही कुछ लोग उधार मांगने लगे। उधार नहीं देने पर गाली गलौज करने लगे। गाली-ग्लौज का विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसी दौरान बीच बचाव करने आईं उसकी पत्नी शांति देवी, पुत्र नीरज कुमार राम तथा धीरज कुमार राम को उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने दिनेश राम की स्थिति चिंताजनक बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…