✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा में गुरुवार की रात एक युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुधीटोला निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनीश कुमार सिंह गुरुवार को गांव के ही तीन साथियों के साथ थाना क्षेत्र के बोधा छपरा में एक साथी के यहां बर्थडे पार्टी में गया हुआ था।लेकिन वह साथियों के आने के पूर्व ही बाइक से घर के लिए चल दिया। घर आने के दौरान कंगाली छपरा के पीरबाबा के समीप एक गड्ढे में अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गई। सिर में अधिक चोटे आई हुई थी।
जब उसके साथ लौटे तो देखा कि अनीश सड़क किनोर गड्ढे में गिरा हुआ है।घटना की सूचना उनके स्वजनों को दी। स्वजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर एवं महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।वहीं अनीश की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधान रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…