परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा दुबई में शारजाह में एक पाकिस्तानी कंपनी में कार्य कर रहे युवक बुधवार को सकुशल अपने घर मछौती लौट आया। उसके घर आने के स्वजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर लौटने पर मुकेश कुमार ने बताया कि एक पाकिस्तानी कंपनी में काम दो माह किए। इस कंपनी में आठ घंटे के बदले 12-12 घंटे तक काम कराया जाता था। तबीयत खराब होने पर भी जबरन काम कराया जाता था। काम करने से इन्कार करने पर उसके साथ मारपीट भी किया जाता था। उन्होंने कहा कि जब कुछ उपाय नहीं मिला तो मैंने अपना वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया।
इसी आधार पर अखबार एवं न्यूज चैनल पर चला। इसके बाद स्थानीय सांसद एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से दुबई से दिल्ली 24 जुलाई को आया। इसके बाद पटना होकर गांव पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सात दिनों तक मुझे जेल में बंद कर दिया गया था, परंतु वहां की प्रशासनिक अधिकारी काफी अच्छे थे। उन्होंने सभी प्रिंट मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद कविता सिंह के अथक प्रयास से हम गांव तक पहुंचे। मछौती निवासी कमलदेव चौधरी ने बताया कि मेरा तीन पुत्र में सबसे छोटा मुकेश कुमार 18 मई को दुबई के शारजाह स्थित एक पाकिस्तानी कंपनी में वेल्डिंग का काम के लिए गया था। मुकेश के घर लौटने पर उसकी मां मीरा देवी समेत अन्य स्वजन भी काफी खुश दिखे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…