✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने मंगलवार को सिवान संसदीय क्षेत्र की एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। वे अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के सिवान जिलाध्यक्ष धानुक कमलेश भारती के नेतृत्व में दारौंदा प्रखंड के पसीवड़, रगड़गंज, झंझवा, धनौता, बंसवरिया टोला, बिशुनपुरा, फतेहपुर, गोविंदापुर, शेरपुर, हड़सर, बीरती, नगई, उस्ती एवं दपनी गांवों में जनसंपर्क कर जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, एसटी-एससी के लिए उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, जीविका से जुड़े महिलाओं के लिए रोजगार, पेंशन योजना, सभी वर्गों के लिए आरक्षण, सड़क, नलजल, नौकरी, रोजगार के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दीं। उन्होंने यह भी कहा कि देश को सुरक्षित एवं विकास के पहिये पर चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना जरूरी है। उन्हीं के नेतृत्व में देश सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जदयू प्रत्याशी की जीत आवश्यक है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उमेश महतो, दिलीप महतो, राजदेव महतो, मैनेजर महतो, अशोक महतो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
—
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…