परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सीवान मुख मार्ग एनएच 531 पर दरौंदा मछौता के समीप घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के उजांय गांव निवासी ओम प्रकाश साह के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ मंटू साह है, जो श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मी था. हादसे के वक्त गुरुवार की संध्या वह सीवान से लौट रहा था. जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई.बताया जाता है कि अमन कुमार गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे ऑफिस से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान एनएच 531 पर छपरा से सीवान जा रही एक ट्रक का चक्का फट गया. इसके बाद चक्का का एक नट अमन के हेलमेट को छेदते हुए उसके सिर में जा लगा. इसके बाद अमन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. तभी ट्रक का चक्का भी अमन के ऊपर चढ़ गया. सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई.
वहीं चालक वाहन छोड़कर मौका से फरार हो गया.इधर घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े लोगों ने अमन के पॉकेट से आधार कार्ड निकाल कर परिजनों को सूचना दिया. परिजन अमन को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने सिर में नट फंसा हुआ देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां परिजन सदर अस्पताल से गोरखपुर ले जाने की तैयारी कर ही रहें थे कि उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. अमन के पिता, माता, भाई और पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. अमन के भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि अमन की शादी 2019 में सरिता देवी के साथ हुई थी. अपर थाना अध्यक्ष प्रिया पंडित ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. आगे पीड़ित परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहुंचे एसआई राजशेखर, शैलेंद्र कुमार, सिपाही मिथलेश कुमार एवं नीतीश कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गये.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…