प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढा गांव में बुधवार की देर शाम गोली मारकर एक अधेड़ घायल कर दिया गया। घायल रामगढा निवासी इंद्रदेव सिंह सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जहां वह इलाजरत बताया जाता है। सीवान सदर अस्पताल में नगर थाना के एसआई बालदाउ सिंह को दिये फर्द बयान में कमलेश्वर सिंह ने गांव के ही विजय सिंह, संजय सिंह व कमलेश्वर सिंह को आरोपित किया है। बयान में कहा है कि तीन आदमी मेरे दरवाजे पर पहुंचे और गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों वहां से भाग गये। गोली लगने के बाद परिजन घर से बाहर निकले और दरौंदा थाना को भी सूचित किया।
थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव की है घटना
पुलिस टीम के साथ इलाज के लिये घायल को नजदीकी रेफरल अस्पताल महाराजगंज भरती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इस संबंध में दरौंदा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि फर्द बयान मिला है पुलिस इस मामले में जांच व कार्रवायी में जुटी है इन दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद है जिसको लेकर हीं यह घटना हो सकती है।
यह भी पढ़े- सड़क हादसे में बाइक सवार डॉक्टर समेत दो की दर्दनाक मौत
घायल का पीएमसीएच में चल रहा इलाज
जहां तक गांव व क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है क्षेत्र के लोग इसे प्लांट की कार्रवायी भी बता रहे है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर जान लेने के नियत से गोली मारी जाती तो हाथ में ही गोली क्यो लगती वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद में कुछ भी हो सकता है बहरहाल पुलिस की जांच से ही मामला पूरी तरह साफ हो सकेगा।