परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव में बुधवार की रात से हो रही बारिश से एक घर की पुरानी दीवार गिर गई। इस घटना में सो रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक गांव का ही 80 बर्षीय रामेश्वर सिंह था। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद रामेश्वर सिंह अपने घर में सो गए, तभी बारिश के कारण अचानक दीवार उनके बिस्तर पर ही गिर गई, जिससे मौत हो गयी।
विज्ञापन
















