परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली पकौली गांव के समीप विगत 2 मई को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पटना में 48 दिन बाद मंगलवार की अल सुबह हो गई। मृतक इसी थाने के बसंत कुमार सिंह 35 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह था। बता दें कि अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह विगत 2 मई को बाइक पर सवार होकर पचरुखी बाजार से अपने घर लौट रहे थे तभी जसौली-पकौली गांव के समीप एक अनियंत्रित एसक्यूवी की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। मंगलवार की अल सुबह घायल अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह ने अंतिम सांस ली। उधर इस घटना को लेकर घायल के पिता बसंत कुमार सिंह के बयान पर पचरुखी थाने में प्राथमिकी कांड सं. 118/18 दर्ज कराई गई थी। परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को घटना के दिन ही जब्त कर लिया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित मुकेश कुमार ने बताया कि घायल अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जाएगी।
अविनाश कुमार सिंह उर्फ विक्कू सिंह की मौत के बाद जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा परिजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। पत्नी नीतू देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास की महिलाएं उसे किसी तरह संभाल रही थी। पत्नी अपने पति को याद कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी जिसे आसपास की महिलाएं संभाल एवं सांत्वना दिला रही थी। अविनाश की आठ वर्ष की बच्ची दृष्टि कुमारी भी बार-बार अपने पिता को देख रो रही थी। पत्नी एवं बच्ची के हृदय विदारक विलाप से वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं। वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…