परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में चार दिन पूर्व घर से काम पर गए एक युवक की मौत गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव गुरुवार की रात मृतक के घर जैसे ही पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त सारीपट्टी निवासी विक्रमा सिंह के पुत्र भोला सिंह (50) के रूप में हुई। वहीं पूरी रात गांव के लोगों का जमावड़ा भोला सिंह के आवास पर लगा रहा। वह अपने परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह विगत तीन वर्ष से पचरुखी के पड़ौली स्थित वात्स्यान स्कूल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में काम करते थे तथा उसी से मिलने वाले पैसे से परिवार का जीवन यापन करते थे। बताया जाता है कि भोला सिंह चार दिन पूर्व मंगलवार को घर से काम पर गए थे। गुरुवार की शाम खबर आई कि भोला सिंह की मौत सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण इलाज के क्रम में हो गई। खबर मिलते ही पत्नी सुनैना देवी एवं बूढी मां यशोदा देवी बदहवास हो इधर-उधर भागने लगी एवं रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। भोला को एक पुत्र मनीष कुमार है। ग्रामीण मणिंद्र सिंह, द्वारिका नाथ उपाध्याय, अखिलेश्वर शर्मा के अनुसार भोला अति शांत प्रिय व्यक्ति के रूप में गांव में जाने जाते थे। उनका गांव के सभी लोगों से मधुर संबंध था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…