परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित थाना मोड़ के पास शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र से आए किसानों द्वारा फसल क्षतिपूर्ति, रबी पटवन, यूरिया की किल्लत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता सह किसान सुरेंद्र पांडेय का कहना था कि रबी बोआई के बाद प्रथम सिंचाई का कार्य किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया।,जो किसान प्रथम पटवन कर लिए हैं वे किसान यूरिया के लिए भटक रहें है। बाजार से यूरिया गायब है। किसानों के बीच यूरिया को लेकर हहाकार मचा हुआ है। यूरिया नहीं मिलने से किसान मायूस हैं। उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया कि जल्द से जल्द यूरिया की किल्लत को दूर किया जाए। किसान कृष्णा चौधरी का कहना है कि जो किसान यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र में है वे तो नजदीकी यूपी के बाजार से यूरिया खरीद कर ला रहे हैं, लेकिन जिन किसानों का घर यूपी सीमावर्ती में नहीं वह किसान काफी परेशान हैं। किसान रामायण राम का है कि बाजार में यूरिया खरीदने के लिए जब दुकानदार के पास जा रहे हैं तो दुकानदार कह रहे हैं कि जिले में रैक नहीं लगा है जिससे यूरिया नहीं मिल रही है। किसान राधा कृष्ण भगत का कहना था कि रवि के प्रथम पटवन के बाद यूरिया समय से खेत में न डाली जाए तो फसल ग्रोथ प्रभावित करेगा। किसान हरेंद्र तिवारी का कहना था कि यूरिया के किल्लत से सभी किसान चिंतित हैं। किसानों की समस्या जल्द दूर किया जाए। इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…