रघुनाथपुर में सरस्वती पूजनोत्सव पर बच्चों के बीच पठन-पाठन समाग्री का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी पंचायत के नदियाव में सरस्वती पूजनोत्सव के मौके पर बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी सरस्वती पूजा कमेटी के संरक्षक रत्नेश सिंह द्वारा दर्जनों छात्र-छात्राओं के बीच कलम, काफी सहित अन्य पठन सामग्री का वितरण किया गया। पूजा कमेटी के संरक्षक रत्नेश सिंह ने बताया कि गांव के बच्चों में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर उन्हें शैक्षणिक जगत में अच्छे मुकाम पाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्र-छात्राओं के मंगल कामना के साथ कमेटी के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने परीक्षा में भाग लेने के लिए गांव के करीब 35 छात्र-छात्राओं को विदा किया। इस दौरान छात्र गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार, पल्लवी कुमारी, निशा कुमारी, रोहित कुमार बबलू सहित दर्जनों छात्र-छात्रा एवं मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर फुलवरिया पंचायत की मुखिया मीना कुमारी ने पंचायत के सुल्तानपुर, लगुसा ढोरहा, फुलवरिया सहित अन्य गांव में घूम कर छोटे-छोटे बच्चों में भी कॉपी-किताब का वितरण किया। इसके साथ बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।