परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा के कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 22 दिसंबर से राज्य में समाज सुधार यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित है। यह यात्रा राज्य के छह प्रमंडलों क एक-एक जिले तथा तीन प्रमंडलों यथा पटना, मुंगेर व तिरहुत के दो-दो जिलों में निर्धारित है। प्रमंडल के अन्य चिह्नित जिलों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी। इसके बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। डीएम ने बताया कि 24 को गोपालगंज में मुख्यमंत्री का भ्रमण निर्धारित है।
इसमें सिवान, सारण व गोपालगंज जिला जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा में जिला के जीविका समूह की महिलाएं भाग लेंगी। इसमें राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णयों पर केंद्रित विचार रखे जाएंगे। जनसभा में मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, जिले के प्रभारी सचिव एवं पुलिस महानिदेशक भाग लेंगे। डीएम ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग से संबंधित कार्य, हर घर नल का जल योजना के कार्य, पक्की नाली गली योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 के तहत निर्मित शौचालय, संबंधी कार्य, धान की अधिप्राप्ति, गृह विभाग से संबंधित कार्य की समीक्षा की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी दीपक कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, महाराजगंज एसडीपीओ सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…