परवेज अख्तर/सिवान :- अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार की शाम जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे व एसपी अभिनव कुमार ने अनुमंडल अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन केंद्र तथा आइसोलेशन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने अस्पताल में कोरोना मरीजों को मिल रही सुविधा का जायजा लिया. इसके बाद स्वास्थ्य प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल तथा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुजाता सुमब्रई, डीपीएम विश्वमोहन शर्मा, डीपीसी इमामुल होंदा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में यथाशीघ्र उत्तम प्रबंध कराने की बात कही हैं.
उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था, बिजली पंखा, पेय-जल इत्यादि की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी बारी-बारी से निरक्षण करते हुए मरीजों के लिए उत्तम व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी क्रिसलय श्रीवास्त, डीसीएआर प्रवीण कुमार, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी सिन्हा, डॉ अजय कुमार, डॉ बाबूदीन अंसारी, डॉ सुमित कुमार, स्वास्थ प्रबंधक महताब आलम, मजिस्टेट के रूप में संदीप कुमार आदि लोग रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…