प्रवेज़ अख्तर/सिवान- शहर के मालवीय चौक से बुधवार को नाटकीय ढंग से उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक शराब माफिया को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शराबबंदी के बाद शराब माफिया कई बार जेल जा चुका है। इधर सूचना आ रही थी। शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर क्षेत्र में शराब की सप्लाई कर रहा है। जिसको लेकर टीम गठित की गई। और सादे लिबास में शराब खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति को भेजा गया। जिसके बाद कारोबारी ने उस व्यक्ति से पैसे लेकर शराब की सप्लाई करते मौके पर खड़ी उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शराब कारोबारी महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय चौक संतोष माझी है जो शराबबंदी के पूर्व अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार करता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारी के ठिकानों से बीस लाख से अधिक कि शराब और प्रयोग किए जाने उपकरणों को बरामद किया था। वह कई बार जेल जा चुका है जिसे नाटकीय ढंग से उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार ने बताया कि यूपी बॉर्डर क्षेत्र में शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नाटकीय ढंग से शराब माफिया रंगे हाथ गिरफ्तार
विज्ञापन