Categories: पटना

बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकर, भागलपुर से पटना के बीच रेल परिचालन ठप, ट्रैक धंसा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार विकराल होती जा रही है। शनिवार को बरियारपुर के पास अप और डाउन लाइन में पानी सट गया। बरियारपुर में लोहापुल के नीचे गटर तक पानी पहुंच गया है। सुबह से एक ही ट्रैक पर अप-डाउन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था। लेकिन शाम चार बजे के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया। भागलपुर व पटना के बीच ट्रेनें बंद कर दी गई हैं।

वहीं, एनएच 80 पर तीन से चार फीट तक पानी बहने से भागलपुर के दोनों ओर सड़क मार्ग बंद हो गया है। सबौर व कहलगांव के बीच लोग नाव के जरिए एनएच का पानी वाला हिस्सा पार कर रहे हैं। मुंगेर, खगड़िया व कटिहार में भी लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। मुंगरे में गंगा का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कटिहार में भी गंगा, कोसी व महानंदा के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है। सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ के पानी मे डूबने से भागलपुर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार शाम को साहिबगंज की ओर से आनेवाली ट्रेनों को भागलपुर में ही टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं जमालपुर से कई ट्रेनें रवाना नहीं की गईं। सबसे खतरनाक स्थिति गनगनिया से रतनपुर के बीच है। रेलवे इस पर लगातार नजर बनाये हुए है। डीआरएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एनएच-80 पर सबौर के पास करीब पांच किलोमीटर की दूरी में पानी बह रहा है। खनकित्ता चौक पर करीब आधा दर्जन नाव से कई गांवों के लोग आना-जाना कर रहे हैं। एनएच-80 पर भागलपुर से सुल्तानगंज के बीच वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। करीब एक किलोमीटर सड़क पर तीन फीट तक पानी बह रहा है।

सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भागलपुर शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। पानी बढ़ने के कारण लोग ऊपरी मंजिल या छत पर शरण लिए हुए हैं। शहर के कई नए मोहल्लों में भी बाढ़ का पानी फैल रहा है। सीएमएस हाईस्कूल परिसर पानी में डूब चुका है। टीएमबीयू परिसर के बाद सड़क पर पानी बहने लगा है।भागलपुर जिले में 12 प्रखंडों की एक लाख 72 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। 172 गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। प्रशासन द्वारा 90 नावों का परिचालन किया जा रहा है। किसानों की फसलें पूरी तरह डूब चुकी है। लोग ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। वहीं, बाढ़ राहत शिविरों में प्रशासन की मदद नाकाफी साबित हो रही है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024