परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सामने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने छह सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों का ज्ञापन डीएम रंजिता को दिया। इसकी प्रतिलिपि सीएम को भी डाक के माध्यम से भेजा। प्रदर्शन से पूर्व संघ के सदस्यों ने गांधी मैदान में बैठक करने के बाद नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे। प्रधान सचिव मो. शाहिद आलम ने कहा कि सरकार एक तरफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है। दूसरी तरफ शिक्षकों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। सचिव राजीव रंजन तिवारी ने शिक्षकों के बकाया भुगतान, प्रोन्नति ससमय, वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की। उपाध्यक्ष गौतम कुमार मांझी एवं संयुक्त सचिव ललन बैठा ने डीपीई उत्तीर्णता तिथ से प्रशिक्षण का लाभ देने की मांग की। संयोजक मनोज कुमार यादव ने मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग की। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में सप्तम वेतन का एरियर भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, भविष्य निधि, ग्रेच्यूटी का लाभ, अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान, प्रशिक्षित शिक्षकों को योगदान तिथि से ग्रेड पे देने की बात शामिल थी। मौके पर मृत्युंजय महतो, डॉ. मन्नू राय, ओमप्रकाश यादव, शैलेश कुमार, गंगासागर पासवान, सुरेंद्र पांडेय, ब्रजकिशोर राय, संतोष सिंह, जयराम यादव,उमेश यादव, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, अभय कुमार, धनंजय कुमार साह, काशिफ राजा, मुन्ना यादव, अरविंद, बुलेट सिंह, सतीश श्रीवास्तव, गौतम राम, अंजुम खातुन, संजिदा खातुन, धर्मेंद्र कुमार, विवेक कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…