चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण डीएवी स्कूल में समाप्त

0

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर थावे प्रखण्ड स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार के दिन पी वन का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। जिले के सभी प्रखण्ड से आए चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।शनिवार को पहली सीटिंग में 1083 पी वन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।वही दूसरी सीटिंग में भी 916 पी वन ने चुनाव के वारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित चुनाव कर्मियों को इवीएम मशीन कनेक्शन ,मॉक पोल,मशीन सीलिंग औऱ वास्तविक मतदान आदि के बारे में जानकारी दी गई।इसके साथ ही विभिन तरह के प्रपत्रों को भरने के बारे में बताया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षण के दौरान चुनाव कर्मियों से मशीन का कनेक्शन व सीलिंग की प्रक्रिया स्वयं कराई गई। प्रशिक्षण के दौरान मार्गदर्शिका और बुकलेट का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत फिड बैक प्रश्नावली एवम प्रमाण पत्र भरवाया गया। प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों ने अपना मतदान भी किया। चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण संजय श्रीवास्तव, रवि कुमार वर्मा,महमद अलीशेर, धुपेन्द्र प्रसाद ,जितेंद्र पांडेय ,उमर शबनम व एजाजुल हक आदि ट्रेनरों द्वारा दिया गया।