गबन के मामले में चल रहे थे फरार
परवेज़ अख्तर/सिवान: मंगला कमला कॉलेज में हुई गबन के मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के पर्यवेक्षक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीवान के न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल की हवा खिला दी। प्राप्त विवरण के मुताबिक बीते वर्ष 9 दिसंबर 2019 में मंगला कमला कॉलेज के गबन मामले की एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी में छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी के पर्यवेक्षक टिप्पणी प्राप्त होने के पश्चात पुलिस ने पूर्व में दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी बीच तीसरे आरोपित कॉलेज के प्रिंसिपल दरभंगा जिला निवासी अमित कुमार सिंह को भी पुलिस ने धर दबोचा।बाद में पुलिस ने सारी कागजी कोरम पूरा करने के बाद शुक्रवार को उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीवान के न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल की हवा खिला दी।इस संबंध में थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि दर्ज कांड के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।श्री सिंह ने बताया कि फरार रहने की स्थिति में उन लोगों के विरुद्ध है न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…