सारण/सोनपुर–सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छठे चरण के तहत 3 नवंबर के दिन मतदान होगी जिसमें 23 पंचायत के जिला परिषद,मुखिया,समिति,वार्ड सदस्य,सरपंच ,पंच पदों के उम्मीदवार कुल 2591 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कुल 310 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच अपना मतधिकार का प्रयोग करेंगे। सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में होने वाले चुनाव में ईवीएम और बीयू के साथ-साथ मतपत्र और बैलट बॉक्स सीलिंग का काम शुक्रवार को पूर्ण कर लिया गया है । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने शनिवार को बताया कि सोनपुर के गोविंदचक स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में सभी ईवीएम एवं बीयू के साथ-साथ मत पत्र और बैलट बॉक्स सीलिंग का काम पूर्ण हो गया है।
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर इस बार चुनाव में मतदान के लिए सभी बूथों पर 6–6 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी । सभी चुनाव कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया के नियम को बताया गया है । मतदान के निर्धारित तिथि से 1 दिन पूर्व मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ बूथों पर पहुंचाने का भी व्यवस्था की गई है। वही 1 नवंबर को कुल 310 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ पेट्रोलिंग पार्टियों को सोनपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाएगा । मतदान होने के पूर्व पेट्रोलिंग पार्टी निर्धारित बूथ पर मतदान कर्मियों को स- समय ईवीएम व मत पेटी पहुंचाएंगे । मतदान समाप्त होने के उपरांत ईवीएम व मत पेटी संग्रहण कर ब्रजगृह छपरा में भंडारण कराया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…