परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पूजा के बाद मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को भी जारी रहा। जिले के भगवानपुर, मैरवा, रघुनाथपुर के नरहन, हसनपुरा, आंदर समेत विभिन्न जगहों पर पूजा अर्चना एवं मां की खोइचा भराई की रस्म के बाद बैंड बाजे एवं जयकार के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु माता हमें भूल न जाना अगले साल फिर आना के उद्घोष से विदा किया। इस दौरान कई जगह सामाजिक, महाभारत, रामायण, देशभक्त आदि झांकियां भी प्रस्तुत की गई जो दर्शकों में आकर्षण का केंद्र रही। रघुनाथपुर के नरहन में मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गई। झांकी हरपुर, सुल्तानपुर, नवादा, रघुनाथपुर बाजार होते हुए राजपुर के खेल मैदान में पहुंच जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी गांव स्थित पूजा पंडाल से समिति अध्यक्ष रघुवर पांडेय की देखरेख मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन बैंड बाजे के साथ किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर नवल किशोर पांडेय, ललित मोहन, ढेमन सिंह, मनिंदर सिंह, विक्की सिंह, भिखारी सिंह, सुनील सिंह, ध्रुव देव उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडेय, बुलेट ब्रह्मचारी आदि उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में रविवार को गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दाहा नदी में किया गया। इस दौरान युवाओं ने करतब दिखा खूब वाहवाही लूटी।इस मौके पर बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह, सीओ चंद्रमा राम एवं थानाधयक्ष अभिषेक कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस बल तैनात थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…