परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के दर्जनों किसानों ने मजदूर संगठन के तत्वावधान में आठ सूत्री मांग को ले ठाकुर चौधरी की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सारण कमिश्नरी के प्रमंडलीय किसान संघ के संयोजक रामायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसान आज बड़ी बदहाली से गुजर रहे हैं। लगातार कई वर्षों से सुखार- दहाड़ की चपेट में आने से इनकी कमर टूट चुकी है। उनधरना के बाद आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ संतोष कुमारको सौंपा गया। मांगों में क्षेत्र को किसानों को ऋण माफ करने, डीजलअनुदान की राशि देने आदि मांगें शामिल थीं। सभा को संबोधित करने वालों में घनश्याम शुक्ल, रत्नेश सिंह,सुरेश राय, धर्मनाथ यादव, पारसनाथ सिंह, भूपेंद्र गिरि, बबन यादव, चंद्रभूषण पांडेय, रामाजी सिंह, विश्राम यादव, मृत्युंजय दुबे, विद्यावती देवी, रामायण सिंह, रत्नेश पाठक, ब्रजभूषण तिवारी, विक्रांत सिंह, मनन प्रसाद आदि शामिल थे।
आठ सूत्री मांग को ले किसानों ने दिया धरना
विज्ञापन