परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड के हरदिया-डुमरा एवं जामो मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने प्रदेश किसान मोर्चा के संयोजक और पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सौतेलापन रवैया और किसानों के मांगों की अवहेलना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों का कहना था कि बीडीओ एवं डीएम को सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर कोई विचार नहीं किया गया। इसमें सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर वार्ड सदस्य एवं बीडीओ की मिलीभगत लूख-खसोट, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल क्षतिपूर्ति, मनरेगा में खेती को शामिल करने की मांग शामिल था। इसके अलावा स्कूल में शिक्षकों के नशे में धुत होकर पठन-पाठन का कार्य करने की शिकायत की गई थी। नेता रामायण सिंह का कहना था कि अगर हमारी मांगों पर 24 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य सरकार कोई पहल नहीं करती है, तो 25 तारीख को जिला समाहरणालय का घेराव कर, भूख हड़ताल पर हमलोग चले जाएंगे। मौके पर पूर्व किसान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शंभू सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, होशियार सिंह, बादशाह सिंह, मनीष सिंह, ललन सिंह, ठाकुर सिंह, सिपाही महतो सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…