परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को खरीफ महोत्सव महाअभियान सह प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान किसानों को खरीफ फसल की खेती के लिए किसानों को तकनीकी जानकारी दी गई तथा इसके लिए सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। इस मौके पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ देवनारायण झा, प्रखंड उपप्रमुख रोहित कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पौधा संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार, नवीन पांडेय ने खरीफ योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद जयप्रकाश पांडेय, पूर्व उप प्रमुख दिलीप भगत, बिंदा भगत, रिषि यादव, चंद्रभूषण राम, अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, रामचंद्र सिंह, राजेंद्र राय, मुखिया अजीत सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, प्रमिला देवी, धर्मेंद्र राम, ओमप्रकाश सिंह, कमलाकर मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार मौजूद थे।
खरीफ महोत्सव में दी गई किसानों को खेती की जानकारी
विज्ञापन