परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना जिले में गुठनी थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में शनिवार की देर रात की है। मृतक की पहचान पीपर पाती गांव निवासी अशोक कुमार दुबे (36) वर्ष के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का कहना था कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। वही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, मैरवा थानाअध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई श्रवण पाल, एएसआई विनय कुमार एएसआई प्रमोद कुमार तिवारी ने मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दिया।
पुलिस का कहना है कि सूचना के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल किसी भी अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा पुलिस घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं। मृतक के परिजनों और साथियों से जानकारी ली जा रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…