पटना: शराबबंदी कानून को धता बताते हुए नए साल पर पटना में शराब धंधेबाज बेखौफ घूमते रहे. इतना ही उन्होंने पटना पुलिस पर भी हमला कर दिया. शराब तस्कर शुक्रवार की रात घंटों पुलिस वालों को परेशान करते रहे. पुलिस पर पथराव भी किया गया. अंत में स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया और आरोपियों की धड़पकड़ की गई।
बेख़ौफ़ शराबियों की पुलिस को खुली चुनौती देने की घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर पुल के नीचे रेलवे हंटर रोड इलाके में हुई. यहाँ बनी पुलिस चौकी पर अचानक हमला कर पत्थरबाजी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उत्पाद विभाग की टीम के साथ इलाके में छापेमारी करने पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम के लौटते ही इलाके के अवैध शराब धंधेबाजो ने पुलिस चौकी पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस चौकी पर पथराव के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया और पूरे इलाके में सघन अभियान चलाकर धंधेबाजो की धरपकड़ की गई. लेकिन पुलिस पर जिस तरीके से हमला किया गया उससे यह तय है कि शराब के धंधेबाजो के हौसले किस कदर बुलंद हैं. पुलिस चौकी पर हमला होने और बाद में पुलिस की लम्बे समय तक चली गश्त से पूरे इलाके में हडकंप मचा रहा.
दरअसल नए साल के जश्न और इस दौरान अवैध धंधों में लिप्त शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने पैनी निगाह बना रखी थी. शुक्रवार को शहर में बड़े स्तर पर पुलिस वैसे लोगों की तलाश में थी जो शराबबंदी का उल्लंघन करते हैं. इसी क्रम में कदमकुआं में पुलिस और उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की और बाद में पुलिस चौकी पर हमले और पुलिस पर पथराव की घटना हुई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…