राणा प्रताप शाही/पटना:
सीवान ऑनलाइन न्यूज के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार परवेज अख्तर के मासूम पुत्र तहसीन परवेज उर्फ शानू ( 7 वर्ष ) की गला दबाकर निर्मम हत्या के प्रयास के मामले में नगर थाना द्वारा ली गई फर्द बयान के आधार पर जी.बी. नगर थाना कांड संख्या 342 / 2020 धारा 341, 323, 307, 379, 504, 506 /34 भा.द.वी. के अंतर्गत शनिवार की अलसुबह दर्ज की गई है। उधर प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता स्थानीय थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक श्री कल्लू रजक मामले की अनुसंधान में जुट गए हैं। यहां बताते चलें की बीते गुरुवार की अलसुबह बिस्किट खरीदने गए पत्रकार पुत्र तहसीन परवेज़ उर्फ शानू को दुकानदार द्वारा अपने परिजनों संग मिलकर एक षड्यंत्र व साजिश के तहत गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या का प्रयास किया। इसी बीच उस रास्ते से गुजर रहे उसके सगे चाचा अकबर अली ने जब उक्त घटना को देखकर शोर मचाना शुरू किया तो इसी बीच दुकानदार व उसके परिजनों ने चाचा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बाद में आनन-फानन में परिजनों ने पत्रकार के घायल मासूम पुत्र तहसीन परवेज़ उर्फ शानू तथा घायल चाचा अकबर अली को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के पश्चात घायल तहसीन परवेज़ की हालत को गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सर्जन सुधीर कुमार सिंह ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। बाद में सदर अस्पताल द्वारा स्थानीय नगर थाने को भेजे गए ओडी स्लिप के आधार पर नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रेणु राय ने घायल अकबर अली का फर्द बयान लिया था। नगर थाने से उस फर्द बयान की कॉपी स्थानीय थाना आते ही पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी शनिवार की अल सुबह दर्ज कर ली। प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। इस मामले में तरवारा बाजार के अंसारी मुहल्ला गांव निवासी हैदर अली, गुड्डू अंसारी, नूर हसन अंसारी तथा नईमउलहक अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
क्या कहते हैं स्थानीय थानाध्यक्ष
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार पुत्र तहसीन परवेज उर्फ शानू की गला दबाकर निर्मम हत्या करने से संबंधित फर्द बयान के आधार पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही दर्ज कांड के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…