परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पश्चिम संठी मोड़ के समीप सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो अज्ञात चोर चुरा ले गये. बोलेरो मालिक संठी निवासी राजेंद्र साह के फर्द बयान पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात बोलेरो मालिक अपने घर के सदस्य के बाहर से आने का इंतजार में सांठी मोड़ पर वाहन खड़ा कर एक होटल में चाय पीने लगे।
विज्ञापन
इसी बीच अज्ञात चोर वाहन स्र्टाट कर संठी गांव की तरफ भाग निकले. बोलेरो लेकर भागता देख वाहन मालिक ने शोच मचाया तब तक चोर वाहन लेकर भाग गये थे. इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने गाड़ी मालिक के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रहे है।