परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में शुक्रवार की दोपहर भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर तथा फायरिग हुई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो खोखा बरामद की है तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।बताया जाता है कि आलापुर निवासी एक पक्ष के श्यामदेव सिंह एवं धनंजय सिंह तथा दूसरे पक्ष के सत्येंद्र सिंह के बीच वर्षाें से भूमि विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर दोनों पक्षों में कहासुनी होते-होते मारपीट होने लगी। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चलने लगे।
इस दौरान एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने को ले फायरिग भी की गई, लेकिन घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं रही। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से दो खोखा बरामद किया और दो लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…