परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुआवजे की मांग को ले बसंतपुर प्रखंड के बिठुना पंचायत के वार्ड संख्या पांच व आठ के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि करीब डेढ़ महीने पहले वार्ड, सरपंच व मुखिया द्वारा अनुशंसित की गई 402 पीड़ितों की सूची सीओ को सौंपी गई थी। इसमें से अभी तक मात्र 257 लोगों को ही मुआवजा मिला है। शेष 145 पीड़ित अभी तक वंचित रह गए हैं। पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ में उनलोगों का सबकुछ बर्बाद हो गया है। अब उनलोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मुखिया राजीव कुमार उर्फ संजय सिंह ने बताया कि प्रभावितों की सूची पहले ही सीओ को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने वंचित लाभुकों को यथाशीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में सूरज कुमार मांझी, दिनेश मांझी, अजीत सिंह, अजय सिंह, राजू चौरसिया, संदीप चौरसिया, गुड्डू सिंह, अनिल मांझी, महावीर सिंह, कवल बैठा, विपिन बाबा, राजू रजक अमल बैठा आदि शामिल थे। सीओ युगेश दास ने कहा कि जांच कर बाढ़ प्रभावितों की सूची पटना को भेजी गई है। वहीं से लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…