परवेज अख्तर/सिवान:- रविवार को स्वतंत्रा सेनानी व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 153 वीं जयंती जिले में धूमधाम के साथ मनायी गयी. ये स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. इस दौरान सरकार द्वारा चालये जा रहे योजनाओं का विभिन्न स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित आशियाना में आयोजित की गयी. मौलाना मजहरूल हक की मजार पर बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री व सीवान के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने उनके मजार पर चादरपोशी करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान डीएम रंजीता, एसपी नवीन चंद्र झा, एसडीएम संजीव कुमार, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष मूर्तुजा अली कैसर, लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, नूर आलम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि लालबाबु प्रसाद, मतीन अहमद, बीडीओ मनीषा प्रसाद, सीओ सिद्धनाथ सिंह, मुखिया जीतेंद्र यादव, प्रमुख राजाराम साह, मुजफर इमाम, अलसउद अहमद, एकराम खान, नूर आलम, कुणाल आनंद, नागेंद्र कुमार, राकेश यादव सहित कई अन्य मौजूद थे. वहीं राजद के नेताओं ने भी मज़ार पर चादरपोशी की. जिसमें पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती देवी, हरेंद्र सिंह, बब्लू अंसारी, परवेज़ आलम, शिवशंकर यादव, रिजवान अहमद, जियाउल हक, ओमप्रकाश यादव, चंद्रभान यादव, वसीहर यादव आदि प्रमुख थे.
जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रमोद कुमार के अलावा अन्य सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधिों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों स्टाल लगाये गये थे. जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, समेकित बाल विकास सेवाएं, स्वास्थ्य शिविर, रेड क्रॉस, बीआरसी के बुक स्टाल, जीविका, मारवारी प्रसार सह प्रशिक्षण आदि शामिल थे. मौके पर थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, एसआई पंकज कुमार, एएसआई जहांगीर खान सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र व छात्राएं उपस्थित रही. मंच का संचालन प्रो. असरार अहमद ने किया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…