परवेज़ अख्तर/गोपालगंज/सिवान:
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी का एक दिवसीय कार्यक्रम कल सम्पन्न हुआ।जहाँ गोपालगंज में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रदेश प्रवक्ता ज़फ़र अहमद ने बताया कि गोपालगंज के सभी विधानसभा सीटों पर फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पहले से ही शुरू किया जा चुका है और हो सकता है कि हमारी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में गोपालगंज से एक चर्चित चेहरा उतारे जिसका ऐलान प्रेस वार्ता कर किया जाएगा ।
प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार ने वार्ता के माध्यम तत्कालीन सरकार के बारे में बताया कि सरकार ने जो किसान विरोधी अध्यादेश लाया है उससे यह साबित होता है कि सरकार किसान हित के लिए क़ानून न लाकर उन चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने वाला कानून बनाने के प्रयास में है मगर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी उनके इस गंदे,नापाक़ इरादों में सफल होने नहीं देगी और सरकार अगर इस क़ानून को वापस नहीं लेती है तो हमारी पार्टी पूर्ण रूप से पुरे प्रदेश में आन्दोलन करेगी।
ज़फर अहमद ने बताया की गोरेयाकोठी के डुमरा में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया जहॉं बड़े तादाद में कार्यकर्ताओं का हुजुम देखने को मिला और युवाओं का उत्साह देखने लायक़ था।वहीं स्थानीय लोगों ने गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में कई अन्य जगहों पर जनसम्पर्क भी किया।रोहीत सिंह प्रदेश सचिव , मो.असलम गोपालगंज महासचिव,नवीन शाही पैक्स अध्यक्ष सह पार्टी के ज़िलाध्यक्ष शिवहर,रामायण सिंह,रणधीर सिंह,रिशु सिंह,माँझी मुखिया के साथ अनेकों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…