चार दिन बाद भी नहीं पकड़े गए हत्‍याकांड के आरोपी

0

परवेज अख्‍तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मिस्करही गांव में डिटर्जेंट पाउडर खरीदने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या मामले में नामजद फरार आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस उन्हें तलाश करते हुए उनके रिश्तेदारों के घर तक पहुंची। लेकिन फिलहाल हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। महज 10 रुपये के लिए हुई इस घटना ने क्षेत्र के लोगों के मन एवं मस्तिष्क को झंकझोर कर रख दिया था। बता दें कि इसमें मिस्करही के बिजली मिस्त्री मो. सलमान की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक सलमान के पिता गनी अनवर ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मुख्य आरोपी मो. इस्राक अहमद कुछ ही देर में पुलिस गिरफ्त में आ गया था, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और यह जानकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा भी थोड़ा कम हो गया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना के अन्य आरोपित फरार हैं। इसको लेकर मृतक के परिजन और उनके शुभचिंतकों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि घटना के दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेर लिया था। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब लोग शांत हुए थे। मौके पर पहुंचे एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होते पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी। घटना को चार दिन बीत चुके हैं। हालांकि इस दौरान मुख्य आरोपी के जेल जाने के बाद हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस के हाथ लग चुकी है। इसकी जब्ती सूची बनाकर पुलिस जल्द ही न्यायालय से आगे की कार्रवाई के लिए अनुरोध करेगी। वहीं पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि सभी आरोपितों के परिवार के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस इनके छिपे होने के संभावित ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali