परवेज अख्तर,सिवान:- पश्चिम चंपारण से राजघाट के लिए निकला गाँधी सद्भभावना यात्रा गुरुवार को सिवान पहुँचा। यात्रा में शामिल जत्थे का भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के सदस्यों ने अध्यक्ष तप्ती वर्मा के नेतृत्व में शहर स्थित राजेन्द्र उद्यान के प्रांगण में जत्थे में शामिल सदस्यों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद इप्टा के पदाधिकारियों व कलाकारों के साथ यह जत्था जेपी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुँच कर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाँधी जी को श्रद्धांजलि दिया गया। वहीं इसके उपरान्त पत्रकार भवन में गाँधी सद्भावना में शामिल सभी सदस्यों को इप्टा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गाँधी सद्भावना यात्रा के संयोजक अनिल कुमार ने बताया कि जाति धर्म व क्षेत्र की सीमाओं से परे हम सब एक हैं। इसी संकल्प के साथ 12 मार्च को चम्पारण से गाँधी सद्भावना यात्रा निकाली गई जिसमें 18 सदस्य शामिल हैं। यह यात्रा कई राज्यों से होते हुए 28 मार्च को नई दिल्ली के राजघाट जाकर समाप्त हो जाएगा। चम्पारण सत्याग्रह के एक वर्ष पूर्ण होने पर निकाले गए इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के सत्य अहिंसा के मूल मंत्र और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे कि देश मे भाईचारा एवं सौहार्द और मजबूत हो सके। इस मौके पर इप्टा की अध्यक्ष तप्ती वर्मा,मीडिया प्रभारी सचिन कुमार पर्वत, सचिव मो.इजहार,मंजू भारतीय,अमृता राय,वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, सुदामा भगत, डीके सिंह,खैरुन बसर, उर्मिला सिंह, जदयू नेता अमितेश प्रताप सिंह, सहित इप्टा से जुड़े दर्जनों कलाकार उपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…