✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के चर्चित पचपकड़िया गांव के सिराजुद्दीन हवारी निर्मम हत्या कांड का पोस्मार्टम रिपोर्ट पुलिस के हाथ लगा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा अपने रिपोर्ट में यह अंकित किया गया है कि गला दबाकर हत्या के बाद उसके गर्दन को तेज धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है।उक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिवान सदर अस्पताल से जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार द्वारा प्राप्त किया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी प्राप्ति के बाद श्री कुमार द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी अब दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा श्री मनोरंजन कुमार को सौंपेंगे।यहां बताते चलें कि बीते माह थाना क्षेत्र के काला डुमरा गांव के चंवर से ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पचपकड़िया गांव के बाबुजान धोबी के 9 बर्षीय पुत्र सिराजुदीन हवारी के शव को बरामद किया था।
अपराधियों द्वारा 9 वर्षीय सिराजुद्दीन हवारी की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को उपरोक्त गांव के चंवर स्थित ढैंचा के खेत में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य फेंक डाला गया था।उक्त घटित घटना के बाद मृतक के पिता के तहरीर पर पचपकड़िया गांव के महिला चौकीदार स्वर्गीय मेराज साई की पत्नी नासरीन परवीन,स्वर्गीय असगर साई के पुत्र खुर्शेद साई तथा खुर्शेद साई के पुत्र दानिश साई को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र सिराजुदीन हवारी को पुरानी दुश्मनी को लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रचते हुए अपहरण कर हत्या करके साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को काला डुमरा गांव के चंवर स्तिथ ढैंचा के खेत में फेंक दी गई थी।
पूर्व से हीं नामजद आरोपितों में से नासरीन परवीन जो तरह तरह की धमकी दे रही थी।यहां बताते चले कि हत्या आरोपित महिला चौकीदार नासरीन परवीन जो अपने पति के निधन के बाद स्थानीय थाना में अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर वर्तमान में कार्यरत है।जिसे वरीय पुलिस पदाधिकारी ने हत्या का मामला दर्ज होते हीं सस्पेंड कर दिया है।बहरहाल मामला चाहे जो हो पोस्मार्टम रिपोर्ट प्राप्ति के बाद पुलिस अपने अनुसंधान में और तेजी लाई है।स्थानीय पुलिस को सिर्फ वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश का प्रतीक्षा है।इस संदर्भ में जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना को बारीकी पूर्वक अनुसंधान कर रही है।आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…