✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
देश में जुमलेबाज और जनविरोधी ताकतें लोगों को भ्रमित कर रही है और ये लोग देश में अपना संविधान लागू करना चाहते हैं।जिस प्रकार केंद्र की जुमलेबाज सरकार कारपोरेट घरानों को बढ़ावा दे रही है उससे लगता है कि देश फिर गुलामी की ओर बढ़ रहा है,उक्त बातें जदयू राज्य परिषद सदस्य,निकेश चन्द्र तिवारी ने गोरेयाकोठी प्रखण्ड मुख्यालय पर महागठबंधन के एक दिवसीय धरने को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार लोगों को मानसिक और बौद्धिक गुलाम बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है।कभी उच्च-नीच, कभी अगड़ा-पिछड़ा, कभी हिन्दू-मुसलमान तो कभी भारत पाकिस्तान के नाम पर लोगों के मन में नफरत की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। श्री तिवारी ने जोर देकर कहा कि यह सरकार देश से गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को ही मिटाने का काम कर रही है और अपने पोषित गोदी मीडिया के द्वारा झूठे खबरों को फैलाकर, झूठी सहानुभूति अर्जित कर रही है।
लेकिन जनता अब समझ गई है और आने वाले 2024 में भाजपा को उसके नियत स्थान पर पहुँचा देगी।श्री तिवारी गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखण्डों के धरने में भाग लिए और सम्बोधित किये।गोरेयाकोठी में धरने अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुवलाल प्रसाद ने और संचालन जदयू अध्यक्ष आज़ाद खान ने किया।धरने को जदयू के विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल, भाकपा के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष अमोद प्रियदर्शी, महासचिव प्रभु राम,जिला सचिव श्री भगवान यादव,अजय कुशवाहा,राम दास साह,बबनउ यादव,शेषनाथ प्रसाद,मुन्ना शर्मा, राजद के हन्नी वर्मा, प्रभुनाथ यादव,राजवंशी यादव,बिटेन सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद,कांग्रेस के हरिशंकर तिवारी,ओमप्रकाश खरवार,भाकपा के सुरेंद्र तिवारी, श्री भगवान चौबे,माकपा के गणेश राम,माले से नागेन्द्र त्रिवेदी, सुजीत कुशवाहा,उषा देवी, बिंदेश्वरी साह सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। वहीं छहों दलों के सैकड़ों सैंकड़ों कार्यकर्ताओं धरने में भाग लिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…