परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठ्ठी गांव में रविवार को बाबा-ए-कौम अब्दुल क्यूम अंसारी व वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद के उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने बारी-बारी से बाबा ए कौम अब्दुल क्यूम अंसारी और वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अब्दुल क्यूम अंसारी एक महान देशभक्त थे और उन्होंने आजादी की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई और वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तान को शिकस्त दी और हिंदुस्तान का मान बढ़ाया।
सलीम परवेज ने कहा कि आज देश के इन महान व्यक्तियों की जयंती पर हमसभी को गर्व करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल समर्थक पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी पिछड़ों, दलितों और शोषितों की आवाज थे। हमसभी इनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर जीवन को सार्थक बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. महमूद हसन अंसारी ने की। वहीं संचालन अशरफ अंसारी ने किया। पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, ऋतुराज सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, एसरार अहमद, प्रो. शमी अख्तर, मो. सुलेमान, अली हुसैन, जावेद मंसूरी, जुल्फिकार अली, रिजवान अहमद, हनीफ मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बाबा-ए-कौम अब्दुल क्यूम अंसारी व वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…