परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिवान-बसंतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर आज्ञा मठिया के समीप रविवार की अल सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को कुचल दिया इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान आज्ञा मठिया के हरिजन टोला निवासी रामजीत राम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत करा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि रामजीत राम रविवार की सुबह गांव स्थित चौक पर चाय पीने जा रहे थे। जब वे एनएच 227 ए पार कर रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर बांस-बल्ला रख आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया। इससे घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। सुबह करीब छह बजे साढे़ आठ बजे तक सड़क जाम रहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि दुर्घटना के लिए खतरनाक क्षेत्र होने के बावजूद प्रशासन द्वारा घटनाओं पर रोक के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जाती है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग बनवाने व मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने-बुझाने एवं मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर करीब साढ़े आठ बजे जाम खत्म हुआ। रामजीत की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी शिवकुमारी देवी समेत अन्य स्वजनों के राेने से गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताया जाता है कि रामजीत राम का परिवार ईंट-भट्ठा पर काम करता है। रामजीत राम सुबह स्वजनों को चाय पीने व तुरंत वापस आने की बात कह घर से निकले थे। इसी बीच किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…