परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर पंचायत के सुरहिया गांव के रेयाज अहमद के खेत में 300 फिट बोरिंग कराने का कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल सिवान के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार तिवारी एवं एटीएम सतीश सिंह के देखरेख में मंगलवार को शुरू किया गया। संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सिंचाई की समस्या को देखते हुऐ बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना से किसानों की समस्या दूर हो सकती है। इससे किसानों को खेती करने मे आसानी होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम किसान को कम से कम 10 कट्ठा का एलपीसी बनाना पड़ता है। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन कराना पड़ता है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक का पासबुक, रजिस्ट्रेशन जमीन का रसीद, एलपीसी संलग्न करके देना है। आवेदन जमा करने के सात दिन के बाद जिला लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन में आवेदन के साथ जमीन की जांच सही पाए जाने पर किसान को स्वीकृति पत्र मिलेगा। स्वीकृति पत्र मिलने के 45 दिन के अंदर किसान को बोरिंग करा लेना है। बोरिंग कराते और पाइप डालते हुए और, ट्रायल के समय का तीन फोटो कनिष्ठ अभियंता के साथ खिंच कर, जीएसटी पाइप का बिल एवं फोटो को लोड कराने पर ही अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में सीधे आ जाती है। अनुदान राशि 100 रुये प्रति फीट के अनुसार से किसान के खाते में राशि जाएगी। किसान रेयाज अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, मशीन धारक लालबाबू सिंह, नेयाज अहमद, चंद्रमा साह, अनूप कुमार, राहुल, अजीत, अफजल, टिमल आदि किसान उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…