परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर बाजार में सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे दो पटीदारों के बीच पुर्व से चली आ रही भूमि विवाद में गुप्ती से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है।जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी विनय कुमार साह का पुत्र विक्रम साह (24) हैं।विवाद में मृतक का बड़ा भाई विकास कुमार साह गंभीर रूप से घायल है।विकास को भी गुप्ती से गोद कर घायल किया गया है।घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एक नीजी क्लिनिक मे ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते में ही विक्रम कि मौत हो गई।और मृतक के भाई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर कार्यवाई मे जुट गए।
घटना के संबंध में मृतक के भाई विकास कुमार साह से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम साह चैनपुर बाजार स्थित अपने घर के आगे सब्जी की दुकान लगाकर परिवार की रोजी रोटी चलाता था।रोज की तरह उसने सोमवार को भी दुकान लगाया।देर शाम उसके पटीदार श्यामा साह का पुत्र सोनू साह किसी बात को लेकर विक्रम के साथ गाली गलौज करने लगा।देखते देखते दोनों में विवाद काफी बढ़ गया।तभी सोनू के पिता श्यामा साह विक्रम को मारने लगे मारपीट और शोर गुल सुनकर वह घर से बाहर आया और देखा कि उसके भाई को उसके पटीदार मारपीट रहे है इसी बीच सोनू साह घर गया और घर में रखा गुप्ती लेकर आया और विक्रम के पेट में गोद दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा उसके बाद उसने विकास के पेट में भी गुप्ती से दो जगह गोद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके बाद श्यामा साह और उसका पुत्र सोनू साह फरार हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए चैनपुर स्थित एक नीजी क्लीनिक मे ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।इलाज के दौरान सिवान ले जाने के क्रम में ही मधवापुर के समीप विक्रम कि मौत हो गई।मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
विक्रम चार भाई बहनों मे दुसरे नंबर पर था।घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह सब्जी बेंचकर घर परिवार चलाता था तथा अपनी पढ़ाई का खर्च भी निकालता था।वह पढ़ने में काफी होशियार था विक्रम ने इसी वर्ष इग्नू से प्रथम वर्ष की परीक्षा दी थी और रिजल्ट के इंतजार में था।
विक्रम कि मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।विक्रम कि दोनों बहनें विनीता देवी एवं विभा कुमारी का तो रो रो कर बुरा हाल है।दोनों बहनें रो रो कर बार बार यही कहती हैं कि रक्षाबंधन के अब हम केकरा के राखी बांधेम हो कहकर रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं वहीं विक्रम का बड़ा भाई विकास कुमार साह अपने भाई के लिए बिलख बिलख कर रो रो कर कह रहा है कि मेरा सारा सपना चकनाचूर हो गया मै अपने भाई को पढ़ा लिखाकर एक अच्छा नौकरी करते देखना चाहता था।वहीं मृतक की मां विजांती देवी के मुह से आवाज नहीं निकल पा रही हैं।विक्रम कि मौत के बाद पुरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के भाई विकास कुमार साह के फर्दबयान पर सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।आरोपियों में चैनपुर बाजार निवासी व पटीदार श्यामा साह, एवं उसके तीनों पुत्र सोनू साह,शशि साह ,सूरज साह एवं ठाकुर साह के पुत्र कन्हैया साह, ओमप्रकाश साह, परमप्रकाश साह, शामिल है।घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…